Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कार व कंटेनर की आमने-सामने हुई भिड़ंत, तीन की मौत

गांव श्योपुरा के पास

सादुलपुर,गांव श्योपुरा के पास एक कार व कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें सवार पति-पत्नी व 4 माह के बच्चे सहित 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी, जिससे दम्पति बेटे सहित पूरा परिवार खत्म हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सडक़ से कई दूर जाकर गिरी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका निरक्षण किया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनवीर 25 वर्ष, अनिता 23 वर्ष व नभ 4 माह परिवार सहित अपने गांव सूरतपुरा से हरियाणा में ससुराल जा रहे थे। श्योपुरा गांव के पास कार व कन्टेनर की आमने-सामने भिड़न्त हो गई जिससे अनिता व नभ की मौके पर मौत हो गई व मनवीर गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर आए लोगो ने हिसार अस्पताल के लिये भेजा पर मनवीर की रास्ते में मौत हो गई।