Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

मेगा हाइवे पर कार हुई अज्ञात कारणों से अनियंत्रित

कार में सवार 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, चालक घायल

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई तथा 38 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की सहायता से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। एएसआई हरफूलसिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के निवासी 38 वर्षीय दुलीचंद जाट व 60 वर्षीय मनीराम जाट बिजनस पार्टनर है तथा अजमेर से पीलीबंगा की तरफ जा रहे थे। रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर गांव लोहा व भोजासर के बीच कार अज्ञात कारणों से अनियंत्रित हो गई तथा खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। कार सवार दोनों जनों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मनीराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा चालक दुलीचंद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है।