Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

कार ट्रक में घुसी, बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत

सादुलपुर से तारानगर की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग पर

सादुलपुर, सादुलपुर से तारानगर की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग पर रविवार सुबह एक कार ट्रक में जा घुसी जिससे दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व कार सवार 2 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए। कार की टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के एक हिस्से के परख्च्चे उड़ गए व कार सवार कार में फंस गए। जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तारानगर रोड पर हाईवे पुल के पास यह हादसा हुआ है। हरियाणा का परिवार कार द्वारा सतनाली से लूणकरणसर छूछक के प्रोग्राम में जा रहे थे। उसी दौरान ट्रक व कार की टक्कर हो गई। जिसमें बुजुर्ग लक्ष्मीनारायण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं साहिला, वेद प्रकाश, सरिता, हरीश, अमित, दुपांशु घायल हो गए।