Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कालूसर गांव में बिजली का तार टूटने का मामला ,तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर बनाई रिपोर्ट

एक दिन पहले लोगों ने किया था प्रदर्शन

चूरू, [सुभाष प्रजापत \ सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव कालूसर में रविवार को 11 हजार केवी का तार टूटने से बिजली के उपकरण जल गए। जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया था। आज तहसीलदार ने प्रभावित हुए घरों का दौरा किया और रिपोर्ट बनाई।जानकारी के अनुसार 20 घरों में करंट दौड़ने से बिजली के उपकरण जल गए थे। लोगों का कहना है कि इससे उन्हें करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसका सर्वे करने के लिए सोमवार को तहसीलदार दिव्या चावला समेत बिजली विभाग की टीम पहुंची और रिपोर्ट बनाई। साथ ही नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाले का आश्वासन दिया।गांव के इमरान खान और आशिक खान ने बताया कि बिजली विभाग के जर्जर बिजली पोल और तारों को हटाने के लिए बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों का अवगत करवाया था। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर कई बार हादसे हो चुके हैं। तहसीलदार दिव्या चावला ने बताया कि जो नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट बनाकर हमारे अधिकारियों को भेज दी जाएगी। जो भी सरकार के द्वारा निर्धारित नियमानुसार मुआवजा दिया जाता है, वह दिलाने का प्रयास करेंगे