Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – सीबीईओ संदीप व्यास का रतनगढ़ में भव्य स्वागत समारोह

CBEEO Sandeep Vyas honored in Ratangarh by RESA team

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद् (रेसा) की जिला शाखा चूरू एवं तहसील इकाई रतनगढ़ की ओर से नवपदस्थापित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) संदीप व्यास का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम पंचायत समिति कार्यालय रतनगढ़ में हुआ, जहां रेसा जिला सचिव विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि सीबीईओ संदीप व्यास को संगठन की ओर से साफा, शॉल, श्रीफल, माला एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रेसा रतनगढ़ तहसील अध्यक्ष हरलाल डूडी सहित कई शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य मौजूद रहे।
प्रमुख उपस्थितजन:

  • सेवानिवृत्त सीबीईओ मो. अनवर कुरैशी
  • प्राचार्य बाबूलाल सांखोलिया
  • विनोद कुमार सिसोदिया, अयूब ख़ान, आनंद कुमार पारीक
  • नरेंद्र सांकृत्य, रामचंद्र सिहाग, राधाकृष्ण पीपलवा आदि

सीबीईओ संदीप व्यास ने इस सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा,

शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता, नवाचार और शिक्षक हित सर्वोपरि रहेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य नए अधिकारी का उत्साहवर्धन करना और शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक ऊर्जा का संचार था।