Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

छः भाईयों के घर आग में जलकर हुए स्वाह

लाखों का नुकसान

सुजानगढ़ के निटवर्ती नब्बासर गांव में नाईयों के मोहल्ले में स्थित 6 कच्चे घरों में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो जाने का अंदेशा है। मंगलवार को दोपहर में अचानक लगी इस आग में एक के बाद एक 6 भाईयों के घर जल गये। ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। विकास सारण ने बताया कि गांव के जगदीश मेघवाल, विकास पारीक, झींटाराम नायक, बजरंग मेघवाल, रूघाराम प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। उसके बाद दकमल, पुलिस व प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आग में जगरामाराम नायक के 6 बेटों रामलाल, गोपाल, कोजाराम, पूराराम, हीराराम, बुद्धाराम नायक के घर जल गये। आग के चलते 4 बकरियां जिंदा जल गई। करीब 5 क्विंटल धान जल गया। 90 हजार रूपये नकद सहित महिलाओं के गहने, कपड़े लगे भी जल गये। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त परिवारों को सरकारी सहायता दी जावे।