Posted inChuru News (चुरू समाचार)

छापर मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि का हुआ सम्मान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा के नवनियुक्त छापर मण्डल अध्यक्ष गजानंद स्वामी एवम भाजपा जिला प्रतिनिधि जयराम जांगिड़ ने सोमवार को रतनगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय पहुँच कर पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि का आभार जताकर सम्मान किया। इस अवसर पर महर्षि ने भी नवयुक्त अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि का सम्मान व स्वागत किया।नवनियुक्त अध्यक्ष एवम जिला प्रतिनिधि ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के साथ संगठन कार्य को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इस दौरान छापर नगरपालिका अध्यक्ष श्रवण माली, राकेश देनवाल, चंपालाल जोशी, बाबुलाल जाजू, कालूराम नाइ, चोपुराम जाट, मनोज जाट, प्रकाश भूतेडिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश दर्जी, एस सी मोर्चा अध्यक्ष टोनी आर्य, मुकेश धानका, अनिल सैनी, रामलाल ढीकिया, मोतीलाल मेघवाल, हनुमान माली, सुशील बाल्मीकि सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।