Posted inChuru News (चुरू समाचार)

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार को सालासर में

चूरू, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार, 06 फरवरी को सालासर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल डेका गुरुवार, 06 फरवरी को दोपहर 01 बजे सीकर सर्किट हाउस से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सालासर बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर लंच के बाद सांय 3.30 बजे सालासर गौशाला में गौ —पूजा व गायों को चारा खिलाने के बाद सांय 3.40 बजे महरिया फार्म, लक्ष्मणगढ़, सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।