चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में चलाए गए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान व आईईसी के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां चलाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश को जयपुर में स्वास्थ्य दिवस पर सम्मानित किया।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की 143 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करवाकर चूरू प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही जिले में आमजन में टीबी रोग के प्रति जागरूकता गतिविधियां चलाकर उत्कृष्ट कार्य करने पर भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। समारोह में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर व प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ भी मंचस्थ रहे।