Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

करंट लगने से बच्चे की मौतः घर के बाहर खेलते समय तार को छूने से लगा करंट

राजगढ, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के वार्ड 05 में बुधवार शाम को एक आठ वर्षीय बच्चे की घर के सामने खेलते समय पोल के पास पड़े तार के छूने से लगे करंट के कारण दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद राजगढ थाना पुलिस ने मौका निरीक्षण किया। साथ ही पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया।थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिया ने बताया कि उम्मेद खान पुत्र सराजूद्दीन जाति कायमखानी निवासी वार्ड 05 राजगढ ने रिपोर्ट देकर बताया है कि 24 जुलाई 2024 को शाम 8 बजे उसका बेटा मोहम्मद कैफ (8) घर के सामने खेल रहा था। तभी अचानक बच्चे के चिल्लाने की आवाज आई। तो उसने बाहर निकल कर देखा तो उसका बेटा बेहोश होकर जमीन पर गिरा हुआ था। पास में बिजली लाइन के पोल के पास तार पड़ा था। जिसके बाद राजकीय अस्पताल राजगढ में भर्ती करवाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।