Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News : मंत्री अविनाश गहलोत ने दी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के निर्देश, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

churu avinash gehlot reviews welfare schemes
churu avinash gehlot reviews welfare schemes

चूरू, 27 जुलाई — सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने शनिवार को चूरू जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पात्र लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

बैठक में चूरू विधायक हरलाल सहारण, प्रभारी सचिव एवं पर्यटन आयुक्त रूक्मणि रियार, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

फ्लैगशिप योजनाओं की गहन समीक्षा

मंत्री गहलोत ने विभागवार योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं प्रदेश की दिशा और दशा बदलने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के सही और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें और मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरें और किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित न रहना पड़े।”

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में गिव-अप अभियान पर विशेष जोर

गहलोत ने बैठक के दौरान बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत गिव-अप अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत अपात्र व्यक्ति स्वेच्छा से योजना से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को प्रेरित करें और उन्हें समझाएं कि सही लाभार्थी तक योजना पहुंचे, यह सबकी ज़िम्मेदारी है।

शिकायतों के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश

एफआरटी टीम से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने डिस्कॉम एसई को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या की सूचना मिलते ही संवेदक को नोटिस जारी किया जाए और समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने अन्य विभागों जैसे सानिवि, पीएचईडी, वन विभाग को भी स्थानीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा।

योजनाओं की श्रृंखला पर हुआ मंथन

बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई, जिनमें शामिल हैं:

  • एनएफएसए में नए परिवारों का समावेश
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना, आरडीएसएस योजना
  • लाडो प्रोत्साहन योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
  • मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ
  • पीएम विश्वकर्मा योजना, मिशन हरियालो राजस्थान
  • जल जीवन मिशन, अमृत योजना
  • पंच गौरव योजना, नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी
  • लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह जाए।

विधायक व सचिव ने भी दिए सुझाव

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों से उनके शीघ्र निस्तारण की मांग की।

वहीं, प्रभारी सचिव रूक्मणि रियार ने कहा कि सरकार की मंशा को साकार करने में फील्ड स्तर के अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी अधिकारियों से योजनाओं की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने और जवाबदेही प्रशासन की अवधारणा को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का समुचित पालन करें और योजनाओं की प्रगति नियमित रूप से साझा करें

बैठक का संचालन करते हुए सीईओ श्वेता कोचर ने सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से जनहित के कार्यों में जुटा हुआ है।