Posted inChuru News (चुरू समाचार)

आपदा में सतर्क रहें: चूरू कलेक्टर सुराणा की अपील

District vigilance committee meeting in Churu on June 19

ब्लैकआउट ड्रिल के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, नागरिकों से सहयोग की अपील

चूरू, 8 मई: जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के बाद वीडियो संदेश जारी कर जिलेवासियों से आपातकालीन परिस्थितियों को गंभीरता से लेने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

अधिकारिक जानकारी ही साझा करें

उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनधिकृत और अपुष्ट सूचना को साझा न करें। ऐसी किसी भी जानकारी को पहले जांचें कि क्या वह अधिकारिक माध्यम से जारी हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अफवाह फैलाने से बचना जरूरी है।

सायरन बजने पर क्या करें?

कलेक्टर सुराणा ने बताया कि आपातकाल में 2-3 मिनट लंबा सायरन बजने पर लोग सुरक्षित स्थान या भूमिगत बंकर में चले जाएं। रात में सायरन बजने पर सभी लाइट्स बंद कर दें और बाहर निकलकर सावधानी से कार्य करें।

ब्लैकआउट के दौरान मिली कमियां, आगे बरतें सावधानी

उन्होंने बताया कि ड्रिल के दौरान कुछ दुकानों, एटीएम के साईनेज बंद नहीं किए गए थे। उन्होंने अपील की कि भविष्य में सभी सामूहिक रूप से सहयोग करें और ऐसे उपकरण भी बंद रखें।

संदिग्ध वस्तु की तुरंत सूचना दें

किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें। कंट्रोल रूम नंबर: 01562-251322 है, जहां वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं।

घबराएं नहीं, सहयोग करें

कलेक्टर ने कहा, “किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जरूरत पड़ने पर हर जानकारी अधिकारिक माध्यम से दी जाएगी।”