Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हुआ ईवीएम वीवीपैट जागरूकता केंद्र

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत चुनाव संबंधित गतिविधियों की जागरूकता फैलाने एवं आमजन को वीवीपैट एवं ईवीएम मशीनों परिचित करवाने एवं उनके संचालन संबंधित जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने आज सांय कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम वीवीपैट जागरूकता केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि इस जागरूकता केंद्र के माध्यम से आमजन को एवं कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों सभी को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा यह केंद्र तहसीलदार कार्यालय के सामने ऑफिस कार्य समय के दौरान सभी के लिए खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत ऐसे जागरुकता अभियानों से आमजन को चुनाव संबंधित गतिविधियों की जानकारी आसानी से और सुलभ जगहों पर प्राप्त हो जाती है जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी बढ़ाई जा सकती है। इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन शौकरिया, एस डी एम सुश्री श्वेता कोचर एवं तहसीलदार महिपाल सिंह सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।