Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Elite Miss Rajasthan : चूरू की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन! ब्यूटी कांटेस्ट ‘एलिट मिस राजस्थान’ में रही रनर अप

Elite Miss Rajasthan : चूरू कि बेटी ने जिले काम रोशन किया है। बता दे कि चूरू की बेटी पारुल झेडू ‘एलिट मिस राजस्थान’ में सेकंड रनर-अप रहीं. रैंप वॉक और पर्सनालिटी राउंड में शानदार प्रदर्शन के बूते यह खिताब हासिल किया. हालकिन पहले नंबर ना आने का उन्हें खेद रहेग। सिर्फ एक कदम से वो अपने लक्ष्य से चूक गई।

रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर की रहने वाली हैं पारुल

जानकारी के लिए बता दे कि पारुल रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर की रहने वाली हैं. जयपुर में आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में पारुल ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

टॉप-30 फाइनलिस्ट ने फिनाले में जगह बनाई

जानकारी के लिए बता दे कि एक साधारण परिवार से सम्पर्क रखने वाली पारुल ने टॉप-30 फाइनलिस्ट ने फिनाले में जगह बनाई और फिर रनर-अप रहने में कामयाब रहीं. मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही हैं और उनका मानना है कि “शिक्षा और पैशन, दोनों को साथ लेकर चलना ही असली सफलता है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया.

झूम उठा पूरा गांव

जानकारी के लिए बता दे कि इस खबर के फैलते ही गांव में ख़ुशी का माहौल है। पारुल के पिता प्रदीप और माता संगीता ने हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. पारुल की इस सफलता से परिवार, समाज और पूरे जिले में खुशी का माहौल है. वो अपने भविष्य को लेकर काफी स्पष्ट हैं. मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं.