Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

चूरू जिला एथलेटिक्स जूनियर प्रतियोगिता 7 अगस्त को

राजगढ में सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी

चूरू, जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता जूनियर बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता 7 अगस्त रविवार को गोदारा डिफेंस एकेडमी, सिधमुख पुलिया, कृष्णा धर्म कांटा के सामने, राजगढ में सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। की जाएगी। संघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष व 20 वर्ष तक के बालिका और बालक वर्ग के लिए होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी यूआईडी नंबर, उम्र का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी व अपना मूल निवास साथ में लेकर अपना रजिस्ट्रेशन गोदारा डिफेंस एकेडमी, सिधमुख पुलिया, कृष्णा धर्म कांटा के सामने, राजगढ में 25 जुलाई तक सुनील गोदारा (मो. 7047812041) के पास करवा सकते हैं। जिला स्टेडियम चूरू में अभी अपना रजिस्ट्रेशन, विजय कुमार कोच के पास करवा सकते हैं।