Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी रही सुजानगढ़ दौरे पर

पंचायत समिति में उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर की जन सुनवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ की पंचायत समिति में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों की चूरू जिले की नवनियुक्त जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने मीटिंग लेकर जनता के मुद्दों को शीघ्र हल करने को कहा।मीटिंग में पानी,बिजली,सड़क निर्माण निर्माण सहित बगड़िया उप जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में को बेसमेंट में संचालित करने की मांग की,उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि इमरजेंसी वार्ड प्रथम तल पर होने से मरीजों को ले जाने में काफी दिक्कत होती है, इसलिए यह नीचे शिफ्ट किया जाए।इस पर जिला कलेक्टर ने पीएमओ डॉ सुरेशचंद्र कालानी से उक्त समस्या को शिघ्र हल करने को कहा, जिस पर डॉ कालानी ने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को लिखा गया है, जब भी परमिशन आएगी आगे की कारवाई की जाएगी,साथ ही जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को शीघ्र निपटारा करें।