Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू की छात्राओं ने जीता हैण्डबॉल में कांस्य पदक

Churu schoolgirls handball team wins bronze medal at district event

चूरू जिले के राजगढ़ स्थित महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नवा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) में चूरू की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

कांस्य पदक अपने नाम

गोपीराम गोयनका उमावि, चूरू (शाला क्रीड़ा संगम— चूरू) की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हैण्डबॉल में कांस्य पदक जीता।

सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर

टीम की कोच मणिराज बिठू ने बताया कि छात्राओं— खुशबू, मोनिका, चन्द्रकला, रितिका, अंशु, सोनाली और पिंकी ने 19 वर्षीय वर्ग में शानदार खेल दिखाया।
टीम ने सेमीफाइनल में सुलखनिया बड़ा को कड़ी टक्कर दी और हाईलाइन मैच में बिल्यूंबा रामपुरा को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय में हुआ स्वागत

टीम की सफलता पर विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश फगेड़िया, उपप्रधानाचार्य हरिप्रसाद सैनी और स्टाफ ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर टीम प्रभारी संतोष, कोच मणिराज बिठू, हेमन्त वर्मा, डॉ. पिंकेश, विजयपाल गेट और शारीरिक शिक्षक संजय लुहान मौजूद रहे।