Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 जून को

District vigilance committee meeting in Churu on June 19

चूरू, जिला प्रशासन की निगरानी प्रणाली को सशक्त करने के उद्देश्य से जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक आगामी गुरुवार, 19 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 10:30 बजे पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केन्द्र में होगी।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिले में लंबित जन अभियोगों और सतर्कता से जुड़े प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

अपर जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने बताया कि बैठक के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि बैठक के दौरान समस्त सूचनाएं और कार्रवाई रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराई जा सके।

मुख्य एजेंडा में शामिल बिंदु:

  • नागरिकों द्वारा दर्ज जन अभियोगों की प्रगति
  • भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों की समीक्षा
  • विभागीय स्तर पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी
  • आगामी समाधान योजनाओं पर विचार

जिला प्रशासन की यह पहल शासन में पारदर्शिता लाने और नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है।