Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के शैक्षिक प्रकोष्ठ की बैठक

 जिला कांग्रेस कमेटी के शैक्षिक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को मण्डेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीश सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलेभर से आये सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रांतीय संरक्षक प्रो.रामसिंह पूनियां ने देश के वर्तमान हालातों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हित के बजाय तानाशाही की ओर बढ़ रही है, सरकार देश की स्वाधीनता के आंदोलन में भाग लेने वाले महान सैनानियों के योगदान को भूलाकर शिक्षा का भगवाकरण कर रही है, सरकार पुंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, जिसके कारण लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है, नोटबंदी, जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था लडख़ड़ा गई है। भाजपा सरकार में होने के बावजूद देश का सामाजिक सद्भाव बिगाड़ रही है इसके अलावा विरोध को कुचलने का घृणित प्रयास कर रही है इसको सहन किया गया तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।