Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू जिले में 254 ग्राम पंचायतों में 1 मई से 30 जून तक न्याय आपके द्वार शिविर

 राजस्व लोक अदालत  न्याय आपके द्वार अभियान के तहत जिले की 254 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर एक मई से 30 जून तक आयोजित शिविरों में राजस्व विभाग सहित 15 महत्वपूर्ण विभागों की भागीदारी रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि शिविरों में सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के धारा 136, 53, 88, 188, नामान्तरकरण अपील, इजराय, रास्ता संबंधी व पत्थरगढ़ी प्रकरण एवं तहसीलदारों द्वारा नामान्तरकरण, खाता दुरूस्ती, धारा 183 बी व सी, खाता विभाजन, नवीन राजस्व ग्राम प्रस्ताव, सीमा ज्ञान, धारा 251, राजस्व नकलेंं एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा।

नोडल ऑफिसर ने बताया कि शिविरों में 15 महत्ती विभागों द्वारा व्यक्तिगत लाभार्थी योजनान्तर्गत कार्य निस्तारित किये जायेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शिविरों में उपस्थित होकर मौके पर ही अपने राजस्व एवं लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करवाकर लाभान्वित हों।