जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले की 4 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 5 राजस्व शिविर आयोजित होंगे। अभियान के नोडल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पचांयत देपालसर, सरदारशहर की कीकासर, रतनगढ की बीरमसर एवं राजगढ की ग्राम पंचायत राघा छोटी व राघा बड़ी में राजस्व शिविर आयोजित होंगे।
चूरू जिले में लगेंगे 5 राजस्व शिविर कल
