Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू जिले में न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ

 जिले के ग्रामीण क्षेत्राें में मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत  न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 1 मई से 30 जून तक आयोजित राजस्व शिविरों में ग्रामीणों के लम्बित राजस्व प्रकरणों सहित 14 अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा ग्रामीणों के आवश्यक प्रकरणों का मौके पर समाधान कर लाभान्वित किया जायेगा। चूरू ब्लॉक के शिविर प्रभारी (एसडीएम) श्वेता कोचर ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहनाली छोटी में अटल सेवा केन्द्र में आयोजित राजस्व शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इन राजस्व शिविरों में ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी राजस्व एवं अन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाकर लाभान्वित हों। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में 15 मृदा कार्डों का वितरण किया गया तथा 15 नामान्तरकरण, 3 खाता दुरूस्ती, एक खाता विभाजन एवं 18 राजस्व नकलें जारी कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत, तहसील कानूनगो, गिरदावर, पटवारी एवं ग्रामीण महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।