Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू के इन्द्रपुरा गांव में डॉ.अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण

 इन्द्रपुरा गांव में मेघवाल धर्मशाला में डॉ.अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण करते हुए पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीणों को राज्य सरकार की मूलभूत योजनाओं को लाभ उठाना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके। इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री ने माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री से पानी की बड़ी टंकी व अस्पताल की मांग की। इससे पूर्व पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने सहजुसर गांव में किसान सभा केन्द्र, भैरूसर में शमशान भूमि की चारदिवारी, इंट्रलोक का, नरसीपुरा, चलकोई में गौरव पथ आदि स्थानों का लोकार्पण किया।