Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

चूरू के एनएच 52 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर युवक की मौत

चूरू और रामगढ़ के बीच एनएच 52 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दुसरा गम्भीर घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त फतेहपुर निवासी सैफ अली के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार चूरू में भात के कार्यक्रम में शिरकत करके वापस फतेहपुर लौट रहे थे कि रामगढ़ शेखावटी के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। मृतक के शव को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जबकि घायल का इलाज जारी है।