Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू में अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण चुकाने में छूट

 राजस्थान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा 31 मार्च 2018 तक उपलब्ध कराये गये ऋणों की ऋण वसूली हेतु एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी माधव प्रसाद जोशी ने बताया कि योजना अनुसार 30 जून 2018 तक एक मुश्त बकाया राशि जमा कराने पर शत-प्रतिशत दण्डनीय ब्याज में छूट का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय चूरू एवं राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।