Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू में भाजपा ने उपवास कर दिया धरना

 कलेक्ट्रेट के आगे आज भाजपा द्वारा धरना दिया गया भारत में लोकतंत्र का वह मंदिर जहां देश के हित में बड़े-बड़े निर्णय किये जाते है, उस लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर स्वतंत्र बहस कर देश को सुचारू रूप से चलाना देश के चुने हुए जनप्रतिनिधियो व उनकी पार्टीयो की जिम्मेदारी है। देश की जनता ने भाजपा में अपना विश्वास दिखाया और सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत दिया और भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है देश की भलाई के लिए, निर्णय करने के लिए ,परंतु विपक्ष बिना किसी मुद्दे के लगातार संसद में काम नहीं होने दे रहा और शोर शराबा करके अकारण नारेबाजी करके संसद के काम को ठप्प कर रहा है। जिससे देश की जनता और भाजपा की सरकार आहत है। इस अवसर पर सांसद राहूल कस्वां, देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया, सभापति विजय कुमार शर्मा आदि ने उपवास कर धरने पर बैठे।