Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू में भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

 मुख्य डाकघर के आगे भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही। डाककर्मियों ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों को 7 वें वेतनमान आयोग की कमलेशचन्द्र कमेटी रिर्पोट को लाभ दिया जावे। ग्रामीण डाक सेवकों का कार्यभार 8 घंटे किया जावे। डाकसेवकों की पेंशन लागु की जावें।