Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

चूरू में ग्वारपाठा किसानो की मांग

इन्द्रमणी पार्क मे ग्वारपाठा किसानो की बैठक का अयोजन हुआ जिसमे चूरू जिले विभिन्न गांवो से आये 60 से अधिक प्रतिनिधि व किसान उपस्थित हुए। इस बैठक में ग्वारपाठा किसानो कि चर्चा हुई। मुख्य समस्याएं: ग्वारपाठा की बिक्री समस्या मौसम से पिडित ग्वारपाठा किसोनो को मुवावजा दिलाना सरकार ग्वारपाठे की बिक्री की सुचारू व्यवस्था करवाये सरकार ग्वारपाठा का समर्थन मुल्य घोषित करे इस हेतु संघर्ष समिति का निर्माण सर्व सम्मति से किया गया जिसमें संयोजक संदिप कस्वां ढ़ाढऱ अमीलाल जी प्रधान सहसंयोजक राजेश सिंह राठौड़ बरडादास दिशा निर्देशक सुरेन्द्र चौधरी चेयरमैन राष्ट्रीय मानवाधिकार परिष्पद राजेश माटोलिय (एडवोकेट) एवं नोरंगराम आदि उपस्थित रहे।