Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा जल संरक्षण चेतना रैली का आयोजन

नगर परिषद चूरू के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर बुधवार को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर परिषद् से रवाना होकर नेचर पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँची एवं वहां जल बचाओ का संदेश देते हुए वापस नगर परिषद् पहुँची। स्वयं सहायता समूहाें की महिलाओं ने रैली के दौरान जल संरक्षण के नारे लिखी तख्तीयां हाथो में लेकर ‘‘जल है तो कल है’’ का नारा लगाते हुए आम नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रैली का नेतृत्व महिला स्वयं सहायता समूह की पुष्पा सोनी ने किया। इस अवसर पर नगरपरिषद् चूरू की एनयूएलएम शाखा, एसएमआईडी के इन्द्र सिंंह राठौड़, जिला प्रबन्धक विक्रम सिंह तंवर, अजय वर्मा ,आशिष मालवीय, ख्यालीराम, रजनीश व सुनिल आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत 4 जून 2018 से 8 जून 2018 तक जिले में जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जा रहा है।