Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में  मंगलवार को 8 शिविर आयोजित होंगे

 राजस्व लोक अदालत  न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 8 मई को जिले की 8 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व शिविर आयोजित होंगे। अभियान के नोडल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत लाखाऊ, सरदारशहर में सवाई बड़ी व बन्धनाऊ उत्तरादा, रतनगढ में भानूदा, सुजानगढ में खुड़ी, बीदासर में तेहनदेसर, राजगढ में न्यांगल छोटी एवं तारानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिखाला में राजस्व शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि शिविरों में उपस्थित होकर लम्बित राजस्व प्रकरणों सहित अपने अन्य प्रकरणों का मौके पर ही समाधान करवाकर लाभान्वित हों।