Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चुरू में न्याय आपके द्वार अभियान में मौके पर ही 1113 राजस्व प्रकरण निस्तारित

राजस्व लोक अदालत  न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को जिले की 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में कुल 1113 राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

अभियान के नोडल ऑफिसर राकेश राकेश कुमार ने बताया कि चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसरासर में आयोजित शिविर में कुल 409 राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा सरदारशहर की ग्राम पंचायत कल्यापुरा पुरोहितान में 95 प्रकरण, रतनगढ की ग्राम पंचायत भूखरेड़ी में 74, सुजानगढ की ग्राम पंचायत जैतासर में 145, बीदासर की ग्राम पंचायत सांडवा में 145, राजगढ की ग्राम पंचायत पहाड़सर में 53 एवं तारानगर की ग्राम पंचायत सारायण में आयोजित शिविर में कुल 189 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शिविरों में 251 नामान्तरकरण, 166 खाता दुरूस्ती, 49 खाता विभाजन, 8 इजराय, 3 सीमाज्ञान, 2 सीमाज्ञान के आवेदन, 2 रास्ता (धारा-251), 3 पत्थरगढ़ी, 320 राजस्व नकलें जारी करने सहित 295 अन्य राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।