Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं का उप चुनाव कार्यक्रम घोषित

 जिले में नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं में 31 मार्च 2018 तक हुए रिक्त पदों पर 12 जून 2018 को उप चुनाव कराये जाने की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता की पूर्ण पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उप चुनाव के तहत राजगढ की ग्राम पंचायत नेशल के वार्ड संख्या 4 के उप सरपंच व वार्ड संख्या 9 के वार्ड पंच, तारानगर की ग्राम पंचायत आनंदसिंहपुरा (वार्ड संख्या 8), सरदारशहर की ग्राम पंचायत मेहरासर चाचेरा (वार्ड संख्या 4), जीवणदेसर (वार्ड संख्या 4), रायपुरा (वार्ड संख्या 4 व 5), चूरू की ग्राम पंचायत घण्टेल (वार्ड संख्या 2), रतनगढ की ग्राम पंचायत परसनेऊ (वार्ड संख्या 5), सुजानगढ की ग्राम पंचायत जीली (वार्ड संख्या 7) एवं बीदासर की ग्राम पंचायत बाढसर (वार्ड संख्या 4) में 12 जून 2018 को वार्ड पंच के उप चुनाव होंगे। इसी प्रकार सुाजनगढ नगर परिषद के वार्ड 36 में वार्ड पार्षद का उप चुनाव 12 जून 2018 को होगा।