Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

चूरू में एनएच-52 पर बिनोले से भरा ट्रक अनियन्त्रित होकर पलटा

जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सर्किल के पास एनएच-52 पर मंगलवार को बिनोले से भरा ट्रक उस वक्त अनियन्त्रित होकर पलट गया जबकि उसके सामने तेज गति से अचानक एक कार आ गयी। कार को बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को डिवाडर पर चढ़ा दिया। तेज गति से आ रहा ट्रक, डिवाइडर पर लगे हार्डिंग पोल को धराशायी करते हुए पलट गया। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी। हादसे के बाद सडक़ पर बिनोलो की बोरियां बिखर गयी। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक बिनौले लेकर संगरिया से सीकर के नीमकाथाना जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता खुलवाया।