न्याय आपके द्वार अभियान के नोडल आॅफिसर राकेश कुमार ने बताया कि 30 जून तक जिले में आयोजित शिविरों के क्रम में गुरूवार को चूरू ब्लाॅक की ग्राम पंचायत जसरासर, सरदारशहर की कल्याणपुरा पुरोहितान, रतनगढ की भूखरेड़ी, सुजानगढ की जैतासर, बीदासर की सांडवा, राजगढ की पहाड़सर एवं तारानगर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सारायण में राजस्व शिविर आयोजित होंगे।
चुरू में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सात जगह शिविर कल
