Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में पंजाब सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री का स्वागत

चूरू सीमा पर पंजाब सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री विजय इन्द्र सिंगला का चूरू के कांग्रेस जनों ने कांग्रेस नेता रियाजत खान के नेतृत्व मे स्वागत किया गया। इस अवसर पर जमील चौहान, विकास मील, हेमन्त सिहाग, रफीक चौहान, अहसान खान, आबिद मोयल, आमिर खान, मुबारक भाटी, सुशील भाटी, भँवर लाल रूयल, रणधीर रूयल, समीर खान, राकेश सिंगोदिया, राकेश शर्मा, आदि मालायार्पण कर स्वागत किया व पाँच किलोमीटर तक पैदलयात्री बन कर साथ चले।