Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में रोजगार सहायता शिविर में 1100 बेरोजगारों ने लिया भाग

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर, चूरू में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि शिविर में लगभग 1100 बेरोजगारों ने भाग लिया जिनमें से नवभारत फर्टीलाईजर्स गुड़गांवा द्वारा एसआर के पद हेतु 15 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन किया गया। उन्होंने बताया कि आरएसएलडीसी चूरू द्वारा 92 व आईटीआई चूरू द्वारा 10 बेरोजगारों का विभिन्न प्रशिक्षण व स्वरोजगार कार्यक्रमों द्वारा चयन किया गया।