Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में साहित्य गोष्ठी का आयोजन कल

स्थानीय लोक संस्कृति शोध संस्थान नगर श्री में कल सायं साहित्य गोष्ठी आयोजित होगी। सचिव ने बताया कि पं. कुंज विहारी शर्मा की स्मृति में 127वीं साहित्य गोष्ठी का आयोजन रविवार को सायं 5.30 बजे नगर श्री सभागार में होगा। सृृजन से साक्षात्कार कार्यक्रम में जयपुर की जानी मानी साहित्यकार डॉ. रचना शेखावत अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियां देंगी। इस अवसर पर चूरू के कलाकार काशीप्रसाद शर्मा के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।