Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में विधिक सहायता कमेटी की बैठक सम्पन्न

राज.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्युब खान की अध्यक्षता में निःशुल्क विधिक सहायता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 एवं अण्डरट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा ने बताया कि बैठक में जिन अभियुक्तों के कोई अधिवक्ता नहीं थे, उनको अधिवक्ता उपलब्ध करवाये गये तथा राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम अन्तर्गत प्रस्तुत आवेदन पत्रों मे से जो प्रार्थना पत्र पूर्ण पाये गये उनके उचित प्रतिकर स्वीकृत किये गये। इस अवसर पर जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेश प्रतापसिंह, अधिवक्ता गोपाल प्रसाद शर्मा उपस्थित थे।