Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

चूरू के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जीता सोना

राजस्थान सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में

चूरू, जोधपुर में चल रही राजस्थान सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चूरू के खिलाड़ी जोरदार दमखम दिखा रहे हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबलों में चूरू के युवाओं ने अनेक पदक जीते। चूरू जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा ने बताया शुक्रवार को त्रिकूद में सोनू कुमार ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दस हजार मीटर दौड़ में धमेर्ंद्र ने स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार 400 मीटर बाधा दौड़ में ललिता जांगिड़ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अक्षय कुमार ने गोला फेंक में नया रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दौर में ही स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा देने वाले यह खिलाड़ी चूरू के जिला स्टेडियम में मोहित पूनिया, विजय धेतरवाल की देखरेख में लगातार तैयारी कर रहे हैं।