Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चलती ट्रेन में यात्री को धक्का, पैर में फ्रैक्चर – चूरू रेलवे हादसा

Passenger injured after being pushed in moving train at Churu

चूरू चलती ट्रेन में धक्का देने की वारदात से एक यात्री घायल हो गया। हनुमानगढ़ से ब्लड प्रेशर की दवाई लेकर लौट रहे चरणजीत सिंह (47), निवासी हथवारों पीपलगढ़, जिला बारां को किसी युवक ने पीछे से धक्का दे दिया। हादसे में उनके पैर में गंभीर चोट और फ्रैक्चर हो गया।

कैसे हुआ हादसा

घायल यात्री ने बताया कि वह ट्रेन में साइड के हैंडल को पकड़कर खड़ा था। राजगढ़ रेलवे स्टेशन के पास अचानक किसी युवक ने पीछे से धक्का दिया।
सौभाग्य से वह ट्रेन से नीचे नहीं गिरा, लेकिन दोनों पैर पटरी के पास बुरी तरह से फिसल गए।

अस्पताल में भर्ती

ट्रेन को तुरंत राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। वहां से चरणजीत सिंह को पहले राजगढ़ अस्पताल और फिर चूरू डीबी अस्पताल रेफर किया गया।
फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है।