Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में अल्पसंख्यक समाज ने किया पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का नागरिक अभिनंदन

निकटवर्ती खण्डवा गांव के अल्पसंख्यक समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में गांव के मुस्लिम बंधुओं ने पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का नागरिक अभिनंदन किया। समारोह में राठौड़ ने कहा कि भाजपा 36 कोमों की पार्टी है, जिसका उद्देश्य विकास है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य करने में विश्वास रखती है। उन्होंने भाजपा की सदस्या ग्रहण करने वाले अल्पसंख्यक समाज के लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि समय बदल रहा है इसलिए हमें चाहिए कि हम अपनी संतति को शिक्षित कर देश के विकास में उन्हें भागीदार बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने की। इस अवसर पर भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, चन्द्राराम गुरी, मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष जावेद हुसैन, मुस्लिम कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवान, सत्तार खान व निरंजन सिंह राठौड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कमेटी के कोषाध्यक्ष लियाकत अली, उस्मान गनी, ईसब खत्री, जाकिर काजी, सलीम काजी, शाकिर खोखर, वासिद, साजिद, बिलाल, खालिद खत्री, रासिद खोखर, अली मोहम्मद, मोहरद्दीन, असलम, सफी, सद्दाम सहित सैंकड़ो की संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।