Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन बने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता

चूरू, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्वारू, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरूण पाण्डेय ने चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन को उनकी प्रतिभा एवं कार्य कुशलता व योग्यता को ध्यान में रखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं गुजरात राज्य का प्रदेश प्रभारी पद पर नियुक्त किया है। एडवोकेट सद्दाम हुसैन की नियुक्ति पर चूरू जिले एवं राजस्थान प्रदेश वासियों को हर्ष व्यक्त किया तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन इससे पहले एनएसयुआई के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पद के साथ साथ मध्यप्रदेश महाराष्ट्र एवं पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी के रूप में अपना उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर चुके हैं।