Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन बने एनएसयुआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता

चूरू, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयुआई राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन को एनएसयुआई का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। एडवोकेट सद्दाम हुसैन इससे पूर्व भी एनएसयुआई के जिला एवं प्रदेश व राष्ट्रीय संयोजक पद के साथ मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी के रूप में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं। एडवोकेट सद्दाम हुसैन की नियुक्ति पर एनएसयुआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने एनएसयुआई राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन रवि हनुमान पाण्डेय का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।