Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू के पवन तंवर बने वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी

चूरू, जल संसाधन विभाग में संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर पदस्थापित चूरू के पवन कुमार तंवर ने बुधवार को जयपुर शासन सचिवालय में बतौर वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात्रि को विधि एवं विधिक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव बृजेन्द्र जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार पवन तंवर सहित 7 संयुक्त विधि परामर्शी को वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी पर पर पदोन्नत किया गया है। विधि सहायक के तौर पर अपना कैरियर शुरू करने वाले पवन तंवर राज्य के अनेक जिलों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। तंवर की पदोन्नति पर उनके शुभचिंतकों, मित्रों, परिवारजन एवं अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।