Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल: ब्लैकआउट अभ्यास शाम को

Churu civil defense mock drill and blackout exercise in evening

चूरू, जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज शाम को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 15 मिनट का ब्लैकआउट अभ्यास भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर की अपील
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि यह मॉक ड्रिल केवल एक पूर्वाभ्यास है।
उन्होंने कहा, “आमजन घबराएं नहीं। सायरन बजने पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें।”

ब्लैकआउट के नियम

  • सायरन सुनाई देने पर सभी लाइटें बंद करें।
  • टॉर्च, साइन बोर्ड आदि की रोशनी भी बंद करें।
  • अपने वाहनों को सुरक्षित जगह खड़ा करें।
  • किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें

सुरक्षा के लिए रहें तैयार
सायरन के बाद 15 मिनट के अंतराल पर फिर से सायरन बजेगा, जिससे सामान्य स्थिति की जानकारी मिलेगी।
आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की भीड़ ना जुटाएं और अधिकारियों का सहयोग करें।