Posted inChuru News (चुरू समाचार)

आगामी पर्व को लेकर सीएलजी समिति की बैठक आयोजित

ईद, गणगौर पर्व शांति पूर्व मनाने की अपील

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] थाना परिसर में बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक अनिल पुरोहित की अध्यक्षता में सीएलजी समिति की सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सदस्यों ने कहा कि कस्बे में सभी धार्मिक पर्व आपसी भाईचारा प्रेमभाव के साथ सब मिलजुल कर मनाते हैं यहां पर किसी भी प्रकार का कोई आपसी किंतु परंतु नहीं होता है सभी एक दूसरे के धार्मिक पर्व पर को बधाई देते हैं । इस अवसर पर पुलिस को अधीक्षक अनिल पुरोहित ने उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि सभी पर्व भाईचारा ,सौंदर्य , प्रेम भाव के साथ मनाए । पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा । उन्होंने आगामी सभी पर्व को लेकर सभी से अपील की सभी एक दूसरे के पर्व में सहयोग करें भाईचारा के साथ मनाएं । इस अवसर पर थाना प्रभारी गीता रानी बिश्नोई ने भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की । इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू, मोहम्मद शरीफ , विक्रम शर्मा, मुकेश मारू,नगर पालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश घिंटाला, आरीफ बगड़, जब्बार खोखर इदरीश खत्री, शरीफ बहलिम, फारूक, जीतू राम मेघवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।