कलक्टर के सख्त आदेश : बाल वाहिनियों की जांच करें, बगैर फिटनेस संचालित होने वाली बसों के विरूद्ध करें कार्रवाई

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं व स्वच्छ भारत मिशन की कार्यकारी परिषद की बैठक में दिए निर्देश, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू,जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित बाल वाहिनियों की जांच करें व बिना फिटनेस संचालित होने वाली बसों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने परिवहन अधिकारी से कहा कि फील्ड मशीनरी को एक्टिवेट करें और समुचित कार्रवाई करें। शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखें। इसी के साथ समुचित सड़क सुरक्षा गतिविधियां आयोजित की जाएं। इसके लिए मॉनीटरिंग करें। परिवहन अधिकारी, नगरनिकाय अधिकारी आपसी समन्वय से शहरों में सड़क सुरक्षा थीम आधारित वॉल पेंटिंग कार्य भी करवाएं।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम अंतर्गत कचरा प्रबंधन के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए उपखंड स्तर पर मॉनीटरिंग करें व विकास अधिकारी व नगरनिकाय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समुचित कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का समुचित प्रचार -प्रसार करते हुए पशुपालकों को जागरूक करें व रजिस्ट्रेशन करवाएं। जिले के टारगेट को पूरा करने के लिए पशुपालन विभाग की फील्ड स्तरीय टीम को नियमित टास्क दें और अपेक्षित प्रगति लाएं।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारण करें व पेंडेंसी को समाप्त करें एवं प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्राथमिक स्तर पर ही प्रकरणों का संतुष्टिजनक निस्तारण करें ताकि अनावश्यक पेंडेंसी न हो।
जिला कलक्टर ने बैठक में पीएम आवास योजना, सांसद व विधायक मद के कार्यों, राजस्व, पंजीयन, फसल खरीद, आयुष्मान कार्ड वितरण, इको क्लबों में आरआरआर सेंटर, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सहित गतिविधियों की चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन की कार्यकारी परिषद की बैठक में चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि एसबीएम में कार्यों के प्रस्ताव भिजवाएं। ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए समुचित कार्ययोजना बनाते हुए उपयोगी कार्य करवाए जाएं। प्लास्टिक सहित कचरा प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक निस्तारण पर फोकस करें। एसबीएम जिला समन्वयक श्यामलाल शर्मा ने रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा, एसीईओ दुर्गा ढाका, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डीएसओ सुरेन्द्र महला, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, सहायक खनि अभियंता नौरंगलाल, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, सीपीओ भागचंद खारिया, कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, एलडीएम अमरसिंह, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश, शंकर पूनिया सहित अन्य उपस्थित रहे।