Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

बोलेरो और ट्रक में टक्कर, 5 लोगों की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सरदार शहर में देर रात बोलेरो और ट्रक में टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसा सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर गांव भादासर और बैजासर के बीच हुआ था।
थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि, हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को निजी गाड़ियों की सहायता से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बाकी दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सरदार शहर के गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई हुई थी। ये लोग बारात से वापस आ रहे थे। इस दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर और बेजासर गांव के बीच में आमने-सामने ट्रक और बोलेरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।हादसे में चार मृतक एक ही गांव दुलरासर के बताए जा रहे है, जिसमें मुरलीधर पारीक (55) पुत्र परसराम पारीक, नोपाराम पारीक (60) पुत्र मालाराम पारीक, मदनलाल पारीक (60) पुत्र हरुराम पारीक, भोम सिंह (26) पुत्र मेजर सिंह है। इसके अलावा एक मृतक यूपी का रहने वाला है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।वहीं घायलों में दुलरासर गांव के मालाराम पुत्र मोहन राम, श्रवण पुत्र दुलाराम और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में जारी है।