Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

निजी एंबुलेंस और कार में टक्कर, तीन लोगों की मौत

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] निजी एंबुलेंस और कार में टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस हार्ट के मरीज को लेकर सीकर जा रही थी। हादसे में हार्ट मरीज और कार ड्राइवर के साथ कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा सुजानगढ़ में सालासर रोड पर लोढ़सर बस स्टैंड के पास गुरुवार देर रात को हुआ।एएसआई तनसुखराम ने बताया- रतनगढ़ भानीधोरा निवासी कार ड्राइवर जाकिर (32) पुत्र रामु खान मिरासी अपने रिश्तेदार को खुड़ी छोड़कर बालेरा निवासी एक अन्य रिश्तेदार सलीम खान (60) पुत्र पन्ने खान के साथ बालेरा जा रहा था। वहीं एंबुलेंस एक हार्ट मरीज महावीर (60) पुत्र बेगराज को लेकर सीकर जा रही थी। हार्ट मरीज के अलावा एंबुलेंस में ड्राइवर मनीष पुत्र राजेंद्र पारीक, योगेश पुत्र रतनलाल शर्मा, दिनेश पुत्र महावीर शर्मा, कमल पुत्र सांवरमल शर्मा भी थे।सुजानगढ़ सालासर रोड पर लोढ़सर बस स्टैंड के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर जाकिर की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार सलीम खान, हार्ट पेशेंट महावीर, एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष, योगेश, दिनेश, कमल घायल हो गए।हादसे की सूचना के बाद आबसर सरपंच गिरधारी लाल, टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां सलीम खान और महावीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है।