Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कैश रिलीज के लिए समिति गठित

सरदारशहर के आगामी उप चुनाव के मध्येनजर

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम जनता व सही लोगों को असुविधा से बचाने के लिए जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरदारशहर के आगामी उप चुनाव के मध्येनजर उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, पुलिस दल द्वारा सीज किये जाने वाले कैश को रिलीज करने के लिए समिति का गठन किया गया है।समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सुजानगढ़ एडीएम (संयोजक) तथा कोषाधिकारी को शामिल किया गया है। समिति भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार जब्त की गई नकदी रिलीज करने की कार्यवाही मानक प्रचलन प्रक्रिया अपनाते हुये सम्पादित करेगी। यदि रिलीज की जाने वाली नकदी 10 लाख रूपये से अधिक है तो रिलीज किये जाने से पहले आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचित किया जाएगा।